आत्मनिर्भर बनिए
- Posted by Samir Agarwal
- Categories Blog, Thoughts
- Date January 17, 2024
अगर हम अपने स्वयं के काम कों अपने से जुड़े लोगों के ऊपर टालने की प्रवृत्ति की आदत बना लेते है तों यकीनन स्वयं के स्वावलंबन को नष्ट कर देते है और धीरें – धीरें स्वयं की योग्यता व कार्यक्षमता कों कमजोर व् अपनी होने वाली कमाई कों भी कम या खत्म कर लेते है।
क्योंकि हम हर आवश्यक कार्य जो गोपनीय व अतिरिक्त लाभदायक भी होता है उसको भी हम काम टालने की आदत व आलस्य के कारण दूसरो कों सीखा देते है और अंत में धोखा खाकर स्वयं का नुक़सान कर बैठतै है।
अत: हमे अगर सफल, सुखी व काम पर पकड़ रखनी है तों स्वयं से सम्बन्धित काम स्वयं कों ही करना चाहिए या उसको इस तरह से लोगो कों देवे की फाइनल स्वयं के हाथो से हों ।।
ध्यान रहें काम करते रहने से दिमाग़ व् शरीर भी ठीक रहता है और काम पूर्ण होने पर मन भी खुश होता है, साथ ही नाम भी होता है।
शुभ-प्रभात। जय श्री राधा कृष्णा।
देश प्रथम।
गौरवान्वित भारतीय, राष्ट्रवादी, नवप्रवर्तक उद्यमी, मानवीय विचारक, अध्यात्म का विद्यार्थी, समाज सेवक।