समय, सेहत और संबंध
- Posted by Samir Agarwal
- Categories Blog, Thoughts
- Date January 12, 2024
समय, सेहत और संबंध अमूल्य होते है ईनकी कोई कीमत नहीं लगा सकता है।
जब हम समय, सेहत और संबंध इन्हें खो देते हैं तब इनकी कीमत का एहसास होता है और हम कितना भी पैसा खर्च कर लेवे फिर भी समय, सेहत और संबंध कों दुबारा से ओरिजिनल नहीं पा सकते है।
जो बीत गया वों लोट कर नहीं आ पाएगा, अत : जीवन में तेरा- मेरा करते हुये समय बिताना और अधिक धन-सम्पदा के फेर में स्वयं का स्वास्थ्य व आपसी सम्बन्ध खराब नहीं करना चाहिए।
जितना समय भगवान ने दिया है उसको प्रेम से अपनों के साथ जीना चाहिए और स्वयं कों स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए।
शुभ- प्रभात। जय श्री राधाकृष्ण।
देश प्रथम।
गौरवान्वित भारतीय, राष्ट्रवादी, नवप्रवर्तक उद्यमी, मानवीय विचारक, अध्यात्म का विद्यार्थी, समाज सेवक।
You may also like
प्रभावी बातचीत
31 January, 2024
पहला सुख निरोगी काया
28 January, 2024
मुस्कुराइए!!!
27 January, 2024