वक्त का मूल्य
- Posted by Samir Agarwal
- Categories Blog, Thoughts
- Date December 15, 2023
जीवन में हर व्यक्ति कों वक़्त मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए और जैसा वों कर्म करता है उसके अनुरूप उसको प्रतिफ़ल मिल जाता है।। लेकिन हर इन्सान कों ध्यान रखना चाईयें ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए। अत: वक़्त समय के मूल्य को समझना चाहिए। और समय की कद्र करते हुए दुरुप्रयोग नहीं करना चाईयें क्योंकि बीता वक्त कल वापस नहीं आएगा।
जीवन के हर क्षेत्र में अपने समय के साथ दूसरे इन्सान के समय का भी सम्मान करते हुए कर्म करना चाहिए। क्योंकि हमे कोई हक़ नहीं होता किसी को लटका के रखे और अगर किसी भी कारण अगर हम हमारे जिम्मे (जिम्मेदारी) का काम नहीं कर पा रहे है तो सामने वाले इन्सान कों तुरन्त मना कर देना चाईयें ना की उसका समय (वक्त) बर्बाद करें।।
Good Morning. Nation First. Jay Shri Radha Krishana.
Tag:Discipline, Progress, Time
गौरवान्वित भारतीय, राष्ट्रवादी, नवप्रवर्तक उद्यमी, मानवीय विचारक, अध्यात्म का विद्यार्थी, समाज सेवक।